जापान में लड़ाकू विमान समुद्र में गिरा
जापान के एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स (एएसडीएफ) का एक लड़ाकू विमान आज सुबह प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान जापान सागर में गिर गया;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-20 13:22 GMT
टोक्यो । जापान के एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स (एएसडीएफ) का एक लड़ाकू विमान आज सुबह प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान जापान सागर में गिर गया। उसमें सवार चालक दल के दो सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
एएसडीएफ ने बताया कि उसका एफ-2 लड़ाकू विमान यामागुशी प्रांत के निकट स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 09:18 बजे रडार से गायब हो गया। विमान को अंतिम बार दक्षिण पश्चिमी प्रांत फुकुओका के सुइकी सैन्य अड्डे से 130 किलोमीटर उत्तर पूर्व में देखा गया था।
विमान एफ-2 ने सुबह नौ बजे से पहले दो अन्य लड़ाकू विमानों के साथ उड़ान भरी थी। उसमें चालक दल के दो सदस्य भी सवार थे जिन्हें सुरक्षित बचा लिया गया।