सीएम नीतीश को पाक से मिली धमकी की जांच शुरू, हिजाब वाली महिला के नौकरी छोड़ने का दावा
सोशल मीडिया पर उक्त घटना को लेकर यह भी बताया जा रहा है कि जिस महिला को नियुक्तिपत्र देने के बाद मुख्यमंत्री ने हिजाब हटाने को कहा था, उसने यह नौकरी नहीं करने का निर्णय लिया है। हालांकि, महिला की ओर से अभी इस संबंध में सार्वजनिक रूप से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।;
पटना। आयुष चिकित्सकों के नियुक्तिपत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक महिला का हिजाब हटाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री को धमकी देते हुए पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है, जिसकी जांच साइबर थाना को सौंपी गई है।
वायरल रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि महिला आयुष चिकित्सक ने नौकरी ज्वॉइन करने से इंकार कर दिया है।वीडियो में मुख्यमंत्री को धमकी दी गई है कि माफी मांगें वरना बाद में शिकायत मत करना। डीजीपी विनय कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वीडियो की जांच की जा रही है।
जांच के आधार पर बिहार पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। आर्थिक अपराध इकाई के अपर पुलिस महानिदेशक नैयर हसनैन खान ने कहा कि ईओयू का साइबर प्रभाग पूरे मामले की निगरानी करेगा और कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
उधर, सोशल मीडिया पर उक्त घटना को लेकर यह भी बताया जा रहा है कि जिस महिला को नियुक्तिपत्र देने के बाद मुख्यमंत्री ने हिजाब हटाने को कहा था, उसने यह नौकरी नहीं करने का निर्णय लिया है। हालांकि, महिला की ओर से अभी इस संबंध में सार्वजनिक रूप से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है। विभाग के अधिकारी इस मुद्दे पर बोलने से परहेज कर रहे हैं। उनका कहना है कि ज्वॉइिनंग के लिए पर्याप्त वक्त दिया जाता है।
मालूम हो कि 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में नियुक्तिपत्र वितरण समारोह था। इस दौरान 1283 नवनियुक्त आयुष चिकित्सकों को नियुक्तिपत्र दिया गया था। इनमें दस चिकित्सकों को सांकेतिक रूप से मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से नियुक्तिपत्र सौंपा था।
घटना के लिए माफी मांगनी चाहिए : एजाज
प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने हिजाब हटाने को धार्मिक आजादी छीना जाना बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस घटना के लिए माफी मांगनी चाहिए। नियुक्ति पत्र देते समय मुस्लिम महिला के चेहरे से हिजाब हटाया जाना महिलाओं का अपमान है। साथ ही मुस्लिम समाज के प्रति एनडीए सरकार की क्या सोच है, यह भी सामने आ गया है।
बेटियों के सशक्तीकरण के लिए जाने जाते नीतीश : नीरज
जदयू के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि बेटियों के सशक्तीकरण के लिए दुनियाभर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जाने जाते हैं। हर धर्म और जाति की महिलाओं की आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक उन्नति और सम्मान के लिए मुख्यमंत्री ने काम किया है। उन्होंने राजद पर पलटवार करते हुए पूछा है कि लालू प्रसाद के घर में उनके परिवार की बेटी और बहू का आंसू क्यों गिरा था।