बिहार में बाघ के हमले से किसान की मौत
बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के गोवर्धना थाना क्षेत्र के बगही सुखवानी गांव के निकट आज तड़के एक आदमखोर बाघ ने हमला कर एक किसान को मार डाला।;
बगहा । बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के गोवर्धना थाना क्षेत्र के बगही सुखवानी गांव के निकट आज तड़के एक आदमखोर बाघ ने हमला कर एक किसान को मार डाला।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बगही सखुवानी ग्राम निवासी डोमा महतो का पुत्र सोहन महतो कल देर रात अपनी फसल की रखवाली करने गांव के निकट खेत पर गया था जहां आज तड़के एक आदमखोर बाघ ने हमला कर उसे मार डाला। सुबह में जब ग्रामीण खेत की ओर गये तब उन्हें घटना की जानकारी मिली और पुलिस को सूचना दी गयी।
सूत्रों ने बताया कि वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना (बीटीआर) के रघिया वन क्षेत्र के अंतर्गत घने जंगल के किनारे खेत में यह घटना हुयी है। आशंका है कि बीटीआर से भटक कर बाघ गांव की ओर आ गया है। शव को पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारियों ने पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है।