ठाणे में फैक्ट्री में विस्फोट, 1 की मौत, 2 घायल
महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक निजी केमिकल फैक्ट्री में आज विस्फोट हो गया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2020-01-22 13:01 GMT
ठाणे (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक निजी केमिकल फैक्ट्री में आज विस्फोट हो गया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बदलापुर के एमआईडीसी परिसर में स्थित फैक्ट्री में आग लगने के बाद सुबह लगभग नौ बजे विस्फोट हो गया। उस समय फैक्ट्री में कई कर्मी सुबह की शिफ्ट में काम कर रहे थे।
कंपनी का नाम के.जे. रेमेडीज है और दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर भेज दी गई हैं।
धमाके कारण फिलहाल पता नहीं चला है। घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है।