फेसबुक ने फेक न्यूज़ पर प्रतिबंध लगाने के लिए सर्वे कराने का फैसला किया
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने फेक न्यूज़ पर प्रतिबंध लगाने के लिए सर्वे कराने का फैसला किया है। ;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-21 12:11 GMT
सैन फ्रांसिस्को। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने फेक न्यूज़ पर प्रतिबंध लगाने के लिए सर्वे कराने का फैसला किया है।
सोशल साइट के इस कदम से इस पर उपलब्ध न्यूज कंटेंट की संख्या भी घटने की संभावना है। 2016 में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने के लिए रूस समर्थित अकाउंट से फेसबुक पर विज्ञापन और गलत खबरें खूब प्रसारित की गई थीं। इसके बाद से फेसबुक सवालों के घेरे में आ गया है।
फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर कहा, “यह कदम सनसनीखेज खबरों पर लगाम लगाने और गुणवत्ता आधारित न्यूज स्त्रोतों की पहचान के लिए उठाया जा रहा है। फेसबुक के अधिकारी या विशेषज्ञ नहीं बल्कि इसके यूजर्स ही न्यूज आउटलेट की रैंकिंग तय करेंगे।”