अमेरिका में विमानन संयंत्र में विस्फोट, 15 लोग घायल
अमेरिका में कंसास प्रांत के विचिटा में एक विमानन संयंत्र में विस्फोट के कारण शुक्रवार को कम से कम 15 लोग घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-28 06:36 GMT
वाशिंगटन। अमेरिका में कंसास प्रांत के विचिटा में एक विमानन संयंत्र में विस्फोट के कारण शुक्रवार को कम से कम 15 लोग घायल हो गए।
स्थानीय मीडिया के अनुसार यह विस्फोट दक्षिण-मध्य कंसास के पूर्वी विचिटा शहर में स्थित बीचक्राफ के संयंत्र-तीन में स्थानीय समय के अनुसार सुबह लगभग आठ बजे हुआ।
इस घटना में घायल हुए लोगों में से 11 लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि चार लोगों का उपचार घटना स्थल पर ही किया गया। इस घटना में किसी की मृत्यु होने की सूचना नहीं है, लेकिन घायलों में से एक व्यक्ति की स्थिति नाजुक बनी हुई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विस्फोट नाइट्रोजन टैंक में हुआ।