ईवीएम मशीन हैकॉथन में आम आदमी पार्टी नहीं लेगी भाग

ईवीएम मशीन के साथ गड़बड़ी के आरोप लगाने वाली आम आदमी पार्टी ने अब हैकाथॉन से खुद को दूर कर लिया है। प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि हम हैकाथॉन में हिस्सा लेंगे, ड्रामे में नहीं।;

Update: 2017-05-26 22:56 GMT

नई दिल्ली, 26 मई (देशबन्धु)। ईवीएम मशीन के साथ गड़बड़ी के आरोप लगाने वाली आम आदमी पार्टी ने अब हैकाथॉन से खुद को दूर कर लिया है। मशीनों के साथ गड़बड़ी हुई है या की जा सकती है, यह साबित करने के लिए चुनाव आयोग की ओर से विशेषज्ञों के नाम देने की मियाद खत्म हो गई और किसी पार्टी की ओर से कोई नाम नहीं आया। आम आदमी पार्टी पहले तो हैक करने के दावे कर रही थी लेकिन आज प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि चुनाव आयोग की चुनौती मौजूदा स्वरूप में मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा कि हम हैकाथॉन में हिस्सा लेंगे, ड्रामे में नहीं।

आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने कहा कि आयोग हैकाथॉन कराएगा तो हिस्सा लेंगे, प्रदर्शनी में हिस्सा क्यों लेंगे? उन्होने कहा कि चुनाव आयोग को आज चिट्ठी भेज रहे हैं कि मन मे उठ रहे सवालों का निदान करें, हैकाथॉन कराएं, मदर बोर्ड बदलने की इजाजत दें।

श्री राय ने सवाल किया कि आखिर चुनाव आयोग को डर किस बात का है। हैकॉथन न करवाकर प्रदर्शनी करवाने से ईवीएम पर उठ रहे सवालों का जवाब नहीं मिलेगा।

उन्होंने कहा कि हमने विधानसभा में मदर बोर्ड बदलकर हैक करके दिखाया था। अगर हम ईवीएम हैक नही कर पाएंगे तो इससे लोकतंत्र मजबूत ही होगा।

इससे पहले चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने गुरुवार देर शाम को बताया था कि अब तक किसी पार्टी ने किसी जानकार को ईवीएम चुनौती स्वीकार करने के लिए नामित नहीं किया है।

बता दें कि 20 मई को आयोग ने घोषणा की थी कि तीन जून से ईवीएम चैलेंज हो रहा है, जिसके लिए 26 मई तक पार्टियां जानकारों को नामित कर सकती हैं। हालांकि चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी की उस मांग को ठुकरा दिया था, जिसमें पार्टी ने ईवीएम से टैम्परिंग साबित करने के लिए मदर बोर्ड बदलने की इजाजत मांगी थी, आयोग ने अपने जवाब में कहा कि मदरबोर्ड बदलना नई मशीन बनाने जैसा है जिसकी इजाजत नहीं दी जा सकती। इससे पूर्व आम आदमी पार्टी ईवीएम में छेड़छाड़ का आरोप लगाती रही है और आम आदमी पार्टी ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर ईवीएम से मिलती जुलती, नकली मशीन से छेड़छाड़ का लाइव डैमो दिखाया था।

वहीं चिराग दिल्ली वार्ड से भाजपा उम्मीदवार प्रतिभा चौहान ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी विधायक सौरभ भारद्वाज पर हमला बोलते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी हैकॉथन में जाने से भाग रही है इससे साफ हो गया कि ईवीएम मशीन पवित्र है। सौरभ भारद्वाज इसीलिए नहीं बता सके कि उन्होंने कौन-कौन से बूथ पर कोड डाले, इसलिए विधायक सौरभ भारद्वाज देश से न सिर्फ माफी मांगें दिल्ली पुलिस को उनके भ्रामक कृत्य के लिए उन्हें तुरंत गिरफ्तार करे।

बता दें कि प्रतिभा चौहान ग्रेटर कैलाश विधानसभा के चिराग दिल्ली वार्ड से भाजपा की प्रत्याशी थी और वह मात्र 73 मतों से पराजित हुईं।

Tags:    

Similar News