समाजवादी पार्टी विधायक इरफान सोलंकी के घर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मारा छापा

समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के घर पर गुरुवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापा मारा है। विधायक इरफान सोलंकी महाराजपुर जेल में बंद है।;

Update: 2024-03-07 08:56 GMT

कानपुर। कानपुर में समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के ठिकाने पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापा मारा है। छापेमारी के दौरान वहां लगे सीसीटीवी कनेक्शन को काट दिया गया है। सूत्रों की माने तो छापेमारी लखनऊ जोन के अधिकारियों की टीम ने गुरुवार को सुबह-सुबह की है। ईडी की टीम ने जाजमऊ स्थित सपा विधायक के आवास पर छापा मारा है।

इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम ने इरफान सोलंकी के भाई अरशद के घर पर भी छापेमारी की है। अरशद सोलंकी से उनके आवास पर पूछताछ चल रही है। ईडी की टीम ने सपा विधायक के परिसर में लगा सीसीटीवी कनेक्शन बंद कर दिया है।

बता दें कि कानपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी पिछले 1 साल से जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ एक महिला ने प्लाट पर कब्जा करने की मंशा से आगजनी करने का आरोप लगाया है। विधायक इरफान सोलंकी के ऊपर अब तक 17 केस दर्ज हो चुके हैं। राज्यसभा चुनाव के समय सोलंकी ने वोट डालने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। हालांकि, कोर्ट ने उनकी अर्जी को खारिज कर दिया था।

Full View

Tags:    

Similar News