रोजगार मेले में युवाओं को मिलेगा रोजगार : सिंह
केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह ने कहा कि रोजगार मेले में युवाओं को देश की नामी कंपनियों में नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे
गाजियाबाद। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह ने कहा कि रोजगार मेले में युवाओं को देश की नामी कंपनियों में नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे। 20 मार्च को बागपत में आयोजित रोजगार मेले में देश की प्रसिद्ध 50 कंपनियां शामिल होंगी। डॉ. सत्यपाल सिंह हापुड़ रोड स्थित गांधी स्टेडियम में होली मिलन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में एक इंडोर स्टेडियम बनाया जाएगा।
सैनिक स्कूल के लिए निवाड़ी नगर पंचायत क्षेत्र में भूमि का चिन्हिकरण कर लिया गया है। इसके अलावा वे सड़क परिवहन मंत्री से मिलकर मेरठ-डासना एक्सप्रेस वे पर भोजपुर में एक कट दिलाने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम को विधायक डॉ. मंजू शिवाच, सिवाल खास विधायक जितेन्द्र सतवाई, ब्रजपाल तेवतिया, स्वदेश जैन, अमित चौधरी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर रागनी कलाकारों ने लोगों का मनोरंजन किया।
भाषण के बीच में भड़के किसान
डॉ. सत्यपाल ने जब प्रदेश सरकार द्वारा समस्त गन्ना भुगतान कराये जाने की बात कही तो सभागार में मौजूद कुछ किसानों ने इस बात पर विरोध जताना शुरू कर दिया। किसानों का कहना था कि इस सत्र का अभी तक एक भी पैसे का भुगतान नहीं हुआ है। इसके बाद सभा में मौजूद भाजपाइयों ने किसानों को शांत कराया।
17 मार्च तक सभी गांव में लगेंगी सोलर लाइट
क्षेत्र के गांव शीघ्र ही सोलर लाइट की रोशनी से जगमगाएंगे। मंगलवार को केंद्रीय मंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह ने गांव मनोटा में सोलर लाइट और नलकूप योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि 17 मार्च तक लोकसभा क्षेत्र के सभी गांव में सोलर लाइट लग जाएंगी।