कोलारस उपचुनाव सामंतवादी और व्यक्तिवादी व्यवस्था को बदलने का चुनाव: नरोत्तम
मध्यप्रदेश के जनसंपर्क और संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने शिवपुरी जिले के कोलारस उपचुनाव को जनता के लिए सामंतवादी एवं व्यक्तिवादी व्यवस्था को बदलने का चुनाव बताया;
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के जनसंपर्क और संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने शिवपुरी जिले के कोलारस उपचुनाव को जनता के लिए सामंतवादी एवं व्यक्तिवादी व्यवस्था को बदलने का चुनाव बताते हुआ कहा कि जनता के पास यह एक मौका है।
कोलारस में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए डॉ मिश्रा ने कह बात कही। उन्होंने कहा कि स्थानीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया कहते हैं कि उपचुनाव में पूरी भाजपा उतर आई है और मैं अकेला लड़ रहा हूं, इससे बड़ा झूठ और क्या हो सकता है।
उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस के लिए नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव और पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ सुरेश पचौरी प्रचार में लगे हैं तो सिंधिया अकेले कैसे पड़ गए। वहीं कल कोलारस क्षेत्र के कई गांवों में सभाओं को सम्बोधित करते हुए डॉ. मिश्रा ने श्री सिंधिया से सवाल किया कि उन्होंने सांसद निधि से कितनी सड़क बनवाईं।
उन्होंने कहा कि जब यहां के दिवंगत विधायक राम सिंह यादव और सांसद सिंधिया ने इतने सालों में इस क्षेत्र का विकास नहीं किया तो यह चार महीने में वे कैसे कर देंगे।
लोकसभा चुनाव के दौर की स्मृति दिलाते हुए डॉ मिश्रा ने लोगों से कहा कि जब वे लोकसभा चुनाव लड़ रहे थे, तब भी उन्होंने कहा था कि श्री सिंधिया कभी विकास नहीं कर सकते, वे सिर्फ इसकी बातें करते हैं।