गुजरात के जामनगर और आसपास में महसूस हुए भूकंप के झटके

 गुजरात के जामनगर तथा आसपास के क्षेत्राें में आज शाम भूकंप के झटके महसूस किये गए हालांकि इनके चलते घबराहट में लोग घरों से बाहर निकल आये पर जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं है;

Update: 2019-11-05 00:11 GMT

गांधीनगर। गुजरात के जामनगर तथा आसपास के क्षेत्राें में आज शाम भूकंप के झटके महसूस किये गए हालांकि इनके चलते घबराहट में लोग घरों से बाहर निकल आये पर जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।

भूकंप अनुसंधान केंद्र गांधीनगर के अनुसार दोपहर बाद चार बजे के आसपास आया पहला झटका बेहद हल्का था और रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता मात्र 1.9 की थी जिसे किसी ने महसूस नहीं किया। इसके बाद शाम को सात बज कर 51 मिनट पर दूसरा झटका आया जो 3.7 तीव्रता का था और इसके चलते लोग घरों से बाहर निकल आये। इसका अधिकेंद्र जामनगर से 25 किमी दक्षिण दक्षिणपूर्व मेें था।

इसके बाद रात साढ़े आठ बजे तीसरा झटका भी महसूस किया गया जिसकी तीव्रता 2.9 थी और इसका अधिकेद्र भी लगभग वहीं थी।

Full View

Tags:    

Similar News