सर्जरी के कारण जनवरी तक नहीं खेलेंगे डायर
इंग्लिश क्लब टोटेनहम हॉटस्पर के मिडफील्डर एरिक डायर अपेंडिक्स हटाने के लिए की गई सर्जरी के कारण जनवरी तक मैदान से बाहर रहेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-17 17:44 GMT
लंदन । इंग्लिश क्लब टोटेनहम हॉटस्पर के मिडफील्डर एरिक डायर अपेंडिक्स हटाने के लिए की गई सर्जरी के कारण जनवरी तक मैदान से बाहर रहेंगे। बीबीसी के अनुसार, 24 वर्षीय डायर शनिवार को इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में बर्नले के खिलाफ हुए मुकाबले में भी टीम का हिस्सा नहीं थे।
इंग्लैंड के अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी की सर्जरी हुई है जिसके कारण वह जनवरी तक ट्रेनिंग में नहीं लौटेंगे।
इस सीजन डायर ने टोटेनहम के लिए 13 ईपीएल मैच खेले हैं। केवल हैरी केन, टॉबी आल्डरवाइरेल्ड और लुकस मोरुआ ही उनसे अधिक मैचों में टोटेनहम की टीम का हिस्सा रहे हैं।
टोटेनहम को अभी से लेकर चार जनवरी तक कुल छह मैच खेलने हैं। लंदन स्थित क्लब फिलहाल 39 अंकों के साथ ईपीएल की तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज है।