बिहार के 40 पैक्स में शीघ्र लगेगी ड्रायर मशीन : सुशील

बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज राज्य के चयनित 40 प्रथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) में शीघ्र ड्रायर मशीन लगाने का निर्देश दिया;

Update: 2018-10-25 00:11 GMT

पटना। बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज राज्य के चयनित 40 प्रथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) में शीघ्र ड्रायर मशीन लगाने का निर्देश दिया।

श्री मोदी ने यहां 15 नवम्बर से शुरू होने वाली धान अधिप्राप्ति की सहकारिता मंत्री राणा रणधीर एवं विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा करते हुए चयनित 40 पैक्सों में शीघ्र ड्रायर मशीन लगाने का निर्देश दिया।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि धान की खरीद के लिए सरकार ने राज्य सहकारी बैंक को 674 करोड़ रुपये उपलब्ध कराने के साथ ही 500 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी दी है। उन्होंने कहा कि इस साल किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के तौर पर 1750 रुपये प्रति क्विंटल की दर से पिछले साल से 200 रुपये ज्यादा कीमत दी जायेगी।

Full View

Tags:    

Similar News