जिलाधिकारी ने किया लोनी नगर पालिका का औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी रितु महेश्वरी ने नगर पालिका लोनी में सरकार द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया;

Update: 2018-09-28 13:01 GMT

गाजियाबाद।  जिलाधिकारी रितु महेश्वरी ने नगर पालिका लोनी में सरकार द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रमेश रंजन, उपजिलाधिकारी लोनी सत्येंद्र कुमार सहित सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी द्वारा इस औचक निरीक्षण से सभी अधिकारियों में हड़कंप सा मचा रहा। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने पाया कि राडाव की पुलिया के निर्माण में विभाग द्वारा कोताही बरती जा रही है। सड़क चौड़ीकरण करने के बाद दोनों ओर सड़क को खोदकर छोड़ दिया गया है, जिसमें वर्षा का पानी जम गया है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता शैलेश कुमार सारस्वत को निर्देश दिया कि15 दिनों के अंदर इन गड्ढों को भरा जाए।
दिल्ली-सहारनपुर मार्ग का निरीक्षण

दिल्ली सहारनपुर मार्ग के निरीक्षण के क्रम में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि इस मार्ग पर 20 किमी के लगभग पैच वर्क का कार्य 6 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है। बरसात की वजह से अभी काम रुका है, लेकिन एक सप्ताह के अंदर इसे पूरा करा लिया जाएगा। 

सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने जल विभाग के अधिकारियों को आदेश दिया कि प्लांट के पास एक बोर्ड लगाया जाए, जिसपर साफ सफाई की तिथि अंकित हो। सीवर प्लांट के आसपास गंदगी देख कर उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को फटकारते हुए कहा कि काम में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर आप लोगों ने खुद को नहीं सुधारा तो प्रशासन द्वारा कड़े फैसले लिए जाएंगे। निरीक्षण के बाद निर्माण कार्यों की प्रगति से नाखुश जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता शैलेन्द्र कुमार सारस्वत, फिटर दिगंबर सिंह भंडारी सहित कई अधिकारियों को काम में सुधार लाने की चेतवानी दी।

Tags:    

Similar News