Delhi Crime: राजधानी में बड़ी वारदात करने आए पांच शूटर पकड़े, गैंग्स्टर अनमोल बिश्नोई-हैरी बाक्सर के शूटर हैं पांचों

सेल को सूचना मिली थी कि इंदरप्रीत सिंह पैरी हत्याकांड में शामिल कई अपराधी पहाड़गंज इलाके में आए हुए हैं। सेल की टीम ने जांच कर कुंवरबीर बीर सिंह, कपिल और लवप्रीत सिंह को रिंग रोड, शांति वन के पास से दबोच लिया।;

Update: 2025-12-18 09:32 GMT
नई दिल्ली: Delhi Crime: राजधानी में किसी बड़ी वारदात की फिराक में आए चंडीगढ़, अमृतसर और पंचकूला में तीन हाई मर्डर में शामिल रहे पांच शूटरों को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने दबोच लिया। इनकी गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। कुख्यात गैंग्स्टर अनमोल बिश्नोई–हैरी बाक्सर व अरजू गिरोह से जुड़े इन शूटरों के नाम कुंवर बीर सिंह, कपिल, लवप्रीत सिंह उर्फ लव, पीयूष पिपलानी और अंकुश सोलंकी हैं। इनके पास से चार सेमी आटेमैटिक पिस्टल और 26 कारतूस बरामद किए गए हैं। पांचों अपने सरगरना के आदेश का इंतजार कर रहे थे। स्पेशल सेल इनसे पूछताछ कर रही है।

दो अलग-अलग ऑपरेशन
एडिशनल पुलिस कमिश्नर स्पेशल सेल के मुताबिक एसीपी धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में स्पेशल सेल की टीम ने दो अलग-अलग ऑपरेशन में इन पांचों शूटरों को गिरफ्तार किया। इनमें तीन को रिंग रोड शांति वन और दो को सराय काले खां से पकड़ा गया। सेल को सूचना मिली थी कि इंदरप्रीत सिंह पैरी हत्याकांड में शामिल कई अपराधी पहाड़गंज इलाके में आए हुए हैं। सेल की टीम ने जांच कर कुंवरबीर बीर सिंह, कपिल और लवप्रीत सिंह को रिंग रोड, शांति वन के पास से दबोच लिया। पूछताछ और डाटा क्रास-रेफरेंसिंग व प्रोफेशनल रोल-प्ले से पता चला कि गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाशों के कुछ और साथी भी दिल्ली आने वाले हैं। इसके बाद सराय काले खां बस अड्डा के पास से पीयूष पिपलानी और अंकुश सोलंकी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

पहले से छह केस दर्ज
पीयूष पिपलानी, पंचकूला, हरियाणा का रहने वाला है। इसके खिलाफ हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में पहले से छह केस दर्ज हैं। एक दिसंबर को सेक्टर 26, चंडीगढ़ में हुए इंदरप्रीत सिंह उर्फ पैरी की हत्या में वह मुख्य शूटर था। इसके खिलाफ सेक्टर 26, थाना चंडीगढ़ में केस दर्ज है। पांच जून को पिंजौर, पंचकूला में हुई राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी सोनू नोल्टा की हत्या में भी वह शामिल था। अंकुश सोलंकी, पंचकूला, हरियाणा का रहने वाला है। वह इंदरप्रीत सिंह उर्फ पैरी और सोनू नोल्टा की हत्या में शामिल था। इसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी है और हरियाणा के विभिन्न थाने में पहले के छह केस दर्ज हैं।

हत्या के मामले में वांछित
कुंवरबीर, अमृतसर का रहने वाला है। वह इंदरप्रीत सिंह की हत्या के मामले में वांटेड था। इसके खिलाफ भी पंजाब में पहले के छह केस दर्ज हैं। लवप्रीत सिंह, नारायणगढ़, पंजाब का रहने वाला है। वह हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ था। इसके खिलाफ पंजाब में पहले के दो केस दर्ज हैं। संतोख उर्फ कपिल खत्री, तरन तारन, पंजाब का रहने वाला है। सितंबर में अमृतसर, पंजाब में लायन बार एंड रेस्टोरेंट के मालिक आशुतोष महाजन ऊर्फ आशु की हत्या के मामले में वह वांछित था।

Tags:    

Similar News