अवैध खदान में रेत का टीला धंसने से मजदूर की मौत
मध्यप्रदेश के भिंड जिले में एक अवैध खदान में रेत का टीला धंसने से वहां अवैध खनन कर रहे एक मजदूर की दबकर मौत हो गई।;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-16 12:00 GMT
भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में एक अवैध खदान में रेत का टीला धंसने से वहां अवैध खनन कर रहे एक मजदूर की दबकर मौत हो गई।
दबोह पुलिस सूत्रों ने बताया कि उत्तरप्रदेश के जालौन जिले का निवासी संतोष राठौर (40) अपने बडे भाई दौलतराम (45) के साथ कल डडुआ गांव में अवैध खदान से रेत भरने आया था। संतोष फावड़े से रेत खोद रहा था और उसका भाई दौलतराम रेत को तसले में भरकर ट्रॉली में डाल रहा था।
तभी अचानक रेत का बड़ा टीला धसककर संतोष के ऊपर आ गिरा। दौलतराम ने आसपास लोगों को मदद के लिए बुलाया। लोगों ने फावडे से रेत हटाई, लेकिन तब तक संतोष की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरु की।