बरोंडा में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

न्यू क्रिकेट क्लब बरोंडा के तत्वावधान में स्थानीय स्कूल मैदान में बुधवार से जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई;

Update: 2019-10-10 17:06 GMT

राजिम। न्यू क्रिकेट क्लब बरोंडा के तत्वावधान में स्थानीय स्कूल मैदान में बुधवार से जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा युवा नेता व राजिम कोऑपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर साहू ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत लफंदी के पूर्व सरपंच नेहरू साहू ने की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि चन्द्रशेखर साहू ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलना चाहिए। हार व जीत खेलों का अभिन्न हिस्सा है। जीत से खिलाड़ियों को अति उत्साहित तथा हार से निराश नहीं होना चाहिए। वहीं आयोजन समिति को भी सभी टीमों को उचित व्यवहार के साथ खिलाना चाहिए जिससे आपसी प्रेमभाव बना रहे। अध्यक्षता कर रहे नेहरू साहू ने कहा कि खेलों से न केवल शारीरिक व मानसिक विकास होता है बल्कि युवाओं के भविष्य बनाने का भी शसक्त माध्यम है उन्होंने कहा कि खेलों से प्रेम भाईचारे की भावना पैदा होने के साथ-साथ साहस, धैर्य, अनुशासन, आत्मबोध, आत्म नियंत्रण आदि गुणों का भी विकास होता है। हर युवा को अपनी इच्छा अनुसार किसी न किसी खेल में अवश्य भाग लेना चाहिए। अतिथियों ने टीमो के खिलाड़ियों से मिलकर मैंच का शुभारंभ किया। 

इस कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि डोमार धु्रव, भारत निर्मलकर, नारायण जांगड़े, परमेश्वर यावद, सचिव कृष्णकुमार साहू, आयोजक समिति के सदस्य पोखराज निषाद, धर्मेंद्र निषाद, रामेश्वर यादव, रवि देवांगन, नागेश्वर जांगड़ आदि उपस्थित थे। 

Full View

Tags:    

Similar News