कोविड-19 : राजस्थान रॉयल्स ने लड़ाई लड़ रहे कर्मियों को किया सलाम

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम राजस्थान रॉयल्स ने कोविड-19 से लड़ रहे कर्मियों की सराहना की है और देश की जनता से घरों में ही रहने की अपील की;

Update: 2020-04-21 12:15 GMT

जयपुर । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम राजस्थान रॉयल्स ने कोविड-19 से लड़ रहे कर्मियों की सराहना की है और देश की जनता से घरों में ही रहने की अपील की है। कोविड-19 के कारण इस समय पूरे देश में लॉकडाउन है और सभी तरह की गतिविधियां स्थगित कर दी गई हैं।

इसी बीमारी के कारण आईपीएल को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

रॉयल्स ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस तीन मिनट के वीडियो में टीम के खिलाड़ी लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं।

इस वीडियो को नाम दिया गया है 'टुगेदर वी राइज'

इस वीडियो में रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ, जोस बटलर लोगों से घर में रहने की अपील कर रहे हैं। साथ ही जयदेव उनादकट, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन और रियान पराग जैसे भारतीय खिलाड़ी भी इसी तरह की अपील करते दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो में उन कर्मियों की भी झलक दिखाई गई है जो कोविड-19 से लोगों को सुरक्षित रखने में लगे हुए हैं।


Full View

Tags:    

Similar News