लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की एक और सूची, बिहार और पंजाब के उम्मीदवार घोषित

कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी;

Update: 2024-04-22 21:57 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी। कांग्रेस ने इस लिस्ट में बिहार और पंजाब की सात सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है।

पार्टी ने पंजाब की होशियारपुर से यामिनी गोमर और फरीदकोट सीट से अमरजीत कौर को चुनाव मैदान में उतारा है।

इसके अलावा कांग्रेस ने बिहार की पश्चिम चंपारण से मदन मोहन तिवारी को टिकट दिया है। वहीं, मुजफ्फरपुर से अजय निषाद, महाराजगंज से आकाश प्रसाद सिंह, समस्तीपुर (एससी) से सन्नी हाजरी और सासाराम (एससी) से मनोज कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है।

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस पार्टी पंजाब में 7 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है। पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को वोटिंग होगी। चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।

Full View

Tags:    

Similar News