कांग्रेस-ममता एंड कंपनी ने सीएए के विरोध में देश में दंगे कराये : शाह
शाह ने आज यहां वैशाली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सीएए के विरोध में कांग्रेस-ममता एंड कंपनी ने देश में दंगे कराए।;
हाजीपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज आरोप लगाया कि कांग्रेस और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर लोगों को गुमराह किया और देश में दंगे कराये जबकि यह कानून सताये जाने के कारण पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बंग्लादेश से आए लोगों को नागरिकता देने का है, किसी की नागरिकता छीनने का नहीं।
शाह ने आज यहां वैशाली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सीएए के विरोध में कांग्रेस-ममता एंड कंपनी ने देश में दंगे कराए। ये लोग अपना राजनीतिक उल्लू सीधा करने के लिए लोगों को गुमराह कर रहे हैं। सीएए नागरिकता देने का कानून है, लेने का नहीं। वह बिहार के मुसलमानों को बताने आये हैं कि सीएए से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि सीएए में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बंग्लादेश से सताये जाने के कारण यहां शरण लेने आए लोगों को नागरिकता देने की व्यवस्था है।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने धर्म के आधार पर देश का विभाजन कराकर गलत किया। पाकिस्तान और बंग्लादेश में हिंदुओं के धर्मपरिवर्तन कराए गए, उनकी हत्याएं हुईं। पाकिस्तान में पिता के सामने बेटी से पति के सामने पत्नी से बलात्कार हुए। मंदिर-गुरुद्वारे तोड़े गए। इसलिए, वहां से प्रताड़ित होकर लोग यहां आए हैं। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने 26 सितंबर 1947 को कहा था कि पाकिस्तान में रहने वाला हर हिंदू और सिख भारत आ सकता है। उसे नौकरी और आश्रय देना आजाद भारत की जिम्मेदारी है। गांधी जी की इस बात को पंडित जवाहर लाल नेहरू, डाॅ. राजेंद्र प्रसाद, आचार्य जे. बी. कृपलानी और मौलाना अबुल कलाम आजाद ने भी दोहराया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस वाले हमारी नहीं मान रहे, अपने नेताओं की तो मान लें।”
शाह ने कहा कि सीएए में वैसे ही सताये गये लोगों को नागरिकता देने की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार सीएए के जरिए पिछड़े-सताए हुए लोगों को न्याय दे रही है लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता लालू प्रसाद यादव और तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी एंड कंपनी को इसमें वोट बैंक दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि ये लोग बात तो पीड़ितों और मानवाधिकार की करते हैं लेकिन उन्हें अपने वोटबैंक के अलावा कुछ नजर नहीं आता है।
भाजपा नेता ने कहा कि आजादी के बाद जितने हिंदू, सिख, बौद्ध और जैन पाकिस्तान-बंग्लादेश में रह गए थे, वहां अब उनकी आबादी तीन प्रतिशत भी नहीं बची हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता लालू प्रसाद यादव बताएं कि उनकी आबादी वहां कम कैसे हो गयी। उन्होंने श्री राहुल गांधी, सुश्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और श्री लालू प्रसाद यादव से लोगों को गुमराह नहीं करने की अपील करते हुए मुस्लिम भाइयों से नागरिकता संशोधन कानून को पढ़ने का आग्रह किया।
श्री शाह ने आरोप लगाया कि जिन लोगों ने कुछ साल पहले जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में भारत विरोधी नारे लगाये थे, उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेल भेज दिया लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके खिलाफ मुकदमा शुरू करने से इनकार कर दिया। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि जो भी देशविरोधी नारा लगायेगा, उसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा ।
भाजपा नेता ने विपक्षी दलों पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाते हुए जनसभा में उपस्थित लोगों से पूछा कि आप ही बताएं कि ‘क्या मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर गलत किया।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस कहती थी कि अनुच्छेद 370 समाप्त होगा और अयोध्या में राम मंदिर बनेगा तो कत्लेआम होगा, लेकिन दोनों मामलों पर देश की जनता ने विपक्ष को जवाब दे दिया है ।
केंद्रीय गृह मंत्री ने देश की संस्कृति की रक्षा और विकास के लिए नरेन्द्र मोदी को समर्थन देने का आग्रह करते हुए कहा कि श्री मोदी ने गरीबों को रसोई गैस, पक्का मकान, स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया और हर घर तक पीने का स्वच्छ जल और बिजली पहुंचाने का काम शुरू किया है। ऐसे कार्य के लिए प्रधानमंत्री का समर्थन किया जाना चाहिए। सभा को उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केन्द्रीय पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह और केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भी संबोधित किया ।