जम्मू में जल्द विधानसभा चुनाव कराने के पक्ष में है कांग्रेस:  अम्बिका सोनी

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस की जम्मू कश्मीर मामलों की समिति की सोमवार को यहां बैठक हुई जिसमें राज्य की राजनीतिक स्थिति की समीक्षा की गयी

Update: 2018-07-02 17:00 GMT

नयी दिल्ली।  पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस की जम्मू कश्मीर मामलों की समिति की सोमवार को यहां बैठक हुई जिसमें राज्य की राजनीतिक स्थिति की समीक्षा की गयी।

बैठक के बाद समिति के सदस्य तथा पार्टी की जम्मू कश्मीर की प्रभारी अम्बिका सोनी ने पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस जम्मू कश्मीर में जल्द से जल्द विधानसभा चुनाव कराने के पक्ष में है। पार्टी चाहती है कि वहां चुनी हुई सरकार का शीघ्र गठन हो। 

उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की जम्मू कश्मीर के राजनीतिक हालात को लेकर सोमवार को हुई बैठक में वहां गठबंधन सरकार के गठन के बारे में कोई विचार विमर्श नहीं किया गया। पार्टी राष्ट्रपति शासन समाप्त कर जल्द से जल्द विधानसभा चुनाव कराने तथा चुनी हुई सरकार के गठन के पक्ष में है।

डॉ सिंह की अध्यक्षता में उनके आवास पर हुई बैठक में श्रीमती सोनी के अलावा श्री गुलाम नबी आजाद, डॉ कर्ण सिंह, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम तथा जम्मू कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर मौजूद थे।

पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाले पीपुल्स डेमोक्रेटिक पाटी(पीडीपी) के साथ मिलकर सरकार बनाने संबंधी सवाल को वह टाल गयी। पीडीपी-भारतीय जनता पार्टी गठबंधन सरकार से भाजपा ने पिछले माह समर्थन वापस ले लिया था और उसके बाद वहां राश्ट्रपति शासन लगाया गया है।

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद पहले ही इस तरह के किसी गठबंधन की संभावना से इनकार कर चुके हैं। 

राज्य की 87 सदस्यी विधानसभा में 28 सीटों के साथ पीडीपी सबसे बडा दल है। कांग्रेस के 12 सदस्य हैं। कांग्रेस को पीडीपी के साथ गठबंधन सरकार बनाने के लिए चार और सदस्यों की जरूरत है।

Full View

Tags:    

Similar News