हरियाणा में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ेगी: अशोक तंवर

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने आज कहा कि पार्टी प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ेगी;

Update: 2019-02-20 18:56 GMT

सिरसा। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने आज कहा कि पार्टी प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ेगी। 

तंवर आज सिरसा में कांग्रेस के प्रचार रथ को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा व प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह तैयार है। 

इससे पूर्व उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले की निंदा करते हुए शहीदों को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को आंतकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, मगर सरकार ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है जिससे देशवासियों में गुस्सा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। 

लोकतांत्रिक सुरक्षा पार्टी व बहुजन समाज पार्टी गठबंधन पर चुटकी लेते हुए डा. तंवर ने कहा कि हाथी ने पहले चश्मा तोड़ा और अब ऑटो को रौंदने की तैयारी है। 

प्रदेश के विधानसभा बजट सत्र पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा इस सरकार से कोई भी उम्मीद करना बेमानी है।

Full View

Tags:    

Similar News