बिहार विधानपरिषद चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी प्रेम चंद्र मिश्रा होंगे
प्रेम चंद्र मिश्रा बिहार विधान परिषद के चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे। कांग्रेस ने आज यहां मिश्रा के नाम की घोषणा की ।;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-15 18:46 GMT
नयी दिल्ली। प्रेम चंद्र मिश्रा बिहार विधान परिषद के चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे। कांग्रेस ने आज यहां मिश्रा के नाम की घोषणा की । पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक ने यहां जारी वक्तव्य में बताया कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने इन चुनावों में प्रत्याशी बनाने के लिए मिश्रा के नाम को स्वीकृति दी है।
गौरतलब है कि विधान परिषद की 11 सीटों के चुनाव के लिए कल नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है । नामांकन पत्रों की जांच 17 अप्रैल को होगी और उम्मीदवार 19 अप्रैल तक नाम वापस ले सकेंगे । आवश्यकता पड़ने पर 26 अप्रैल को मतदान और उसी दिन शाम को मतगणना होगी ।