अमेरिका में कोरोना पर सरकारी खर्च की निगरानी करेगी समिति

अमेरिकी कांग्रेस के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से निपटने के लिए सरकार की ओर से खर्च की जा रही दो

Update: 2020-04-30 09:29 GMT

वाशिंगटन । अमेरिकी कांग्रेस के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से निपटने के लिए सरकार की ओर से खर्च की जा रही दो खरब डॉलर की राशि के सही इस्तेमाल की निगरानी करने के लिए एक समिति का गठन किया है।

हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।

सुश्री पेलोसी ने कहा, “ हमने कोरोना वायरस को लेकर एक समिति का गठन किया है जो सरकारी खर्च की निगरानी

करेगी ताकि अपव्यय और भ्रष्टाचार से बचा जा सके। समिति यह भी सुनिश्चित करेगी कि विज्ञान और स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह के बाद ही किसी प्रकार का खर्च किया जाए।”

कांग्रेस सदस्य जिम क्लाइबर्न को इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया है जिसमें डेमोक्रेटिक पार्टी के छह सदस्य भी शामिल हैं। इसके अलावा इस समिति में रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों को भी शामिल किया जाएगा।

गौरतलब है कि कोविड-19 से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में इसके संक्रमण से 60 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 60 हजार को पार कर 60876 पहुंच गयी है जबकि संक्रमितों की संख्या 10 लाख का आंकड़ा पार कर 1038451 हो गयी है।

Full View


 

Tags:    

Similar News