क्लब एवर्टन से अलग हुए कोच सैम एलार्दाइस
इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के क्लब एवर्टन ने कोच सैम एलार्दाइस के टीम से अलग होने की पुष्टि की है;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-17 13:50 GMT
लंदन। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के क्लब एवर्टन ने कोच सैम एलार्दाइस के टीम से अलग होने की पुष्टि की है।
ईएसपीएनएफसी ने क्लब के सीईओ डेनिस बैरेट बेक्जेंडल के हवाले से कहा, "चेयरमैन, बोर्ड के निदेशक और मोशिरी की तरफ से मैं पिछले सात महीनों से एवर्टन के लिए काम करने के लिए सैम का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। पिछला सीजन सैम के लिए चुनौतीपूर्ण रहा था और उन्होंने हमें कुछ स्थिरता प्रदान की थी।"
उन्होंने कहा, "हालांकि हमने फैसला किया है कि इस सीजन के लिए हम नए मैनेजर की नियुक्ति करेंगे और यह प्रक्रिया तत्काल शुरु की जाएगी। हम सैम के सुखद भविष्य की कामना करते हैं।"
एलार्दाइस ने पिछले साल 30 नवंबर को पदभार संभाला था।