सफाई कर्मियों ने प्राधिकरण गेट पर शुरू किया भूख हड़ताल

अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस का तेरहवें दिन धरना ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर जारी जारी अनिश्चित कालीन धरना भूख हड़ताल पर बदल गया;

Update: 2018-04-11 16:57 GMT

जब तक मांगे पूरी नहीं होती भूख हड़ताल रहेगा जारी

ग्रेटर नोएडा। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस का तेरहवें दिन धरना ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर जारी जारी अनिश्चित कालीन धरना भूख हड़ताल पर बदल गया। 
सफाई कर्मी मूल सुविधा की लंबे समय से मांग कर रहे हैं फिर भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

सफाई कर्मचारी जब प्राधिकरण से मूल आवश्यकता को लेकर अपनी बात रखते हैं तो प्राधिकरण अपना पल्ला झाड़ते हुए ठेके की बात कहकर एन्टोनी वेस्ट हैंडलिंग सेल कंपनी पर सारा ठीकरा फोड़ देती है।

प्राधिकरण सफाई कर्मियों से उनका कोई लेना देना नहीं है प्राधिकरण शहर की सफाई की जिम्मेदारी एक कंपनी को दे रखी है। सफाई कर्मी प्राधिकरण व ठेका लेने वाली कंपनी के बीच में पिस के रह गए हैं। वहीं सफाई कर्मी कहते हैं कि हम लोग प्राधिकरण व शहर के लिए काम कर रहे हैं तो उन्हें प्राधिकरण की तरफ से सुविधाएं दी जाए।

सोमवार को सफाई मजदूरों का सात सदस्यीय टीम जिलाधिकारी से मिलकर पूरे मामले को संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी स्तर पर निस्तारण कराने की मांग की थी। मंगलवार से सफाई कर्मियों ने भूंख हड़ताल शुरू कर दिया है। महेश चन्देलिया ने कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती आमरण अनशन जारी रहेगा।

Tags:    

Similar News