अंतरराष्ट्रीय बैठक में उत्तर कोरिया पर चर्चा के लिए चीन नही होगा शामिल

उत्तर कोरिया पर चर्चा के लिए कनाडा के वैंकूवर में होने वाली विदेश मंत्रियों की अंतरराष्ट्रीय बैठक में चीन हिस्सा नहीं लेगा;

Update: 2018-01-10 16:07 GMT

बीजिंग। उत्तर कोरिया पर चर्चा के लिए कनाडा के वैंकूवर में होने वाली विदेश मंत्रियों की अंतरराष्ट्रीय बैठक में चीन हिस्सा नहीं लेगा। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने आज बताया कि चीन इस बैठक में हिस्सा नहीं लेगा।

उन्होंने कहा कि इस बैठक से कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव कम करने में कोई मदद नहीं मिलेगी क्योंकि सभी संबंधित पक्ष वहां मौजूद नहीं होंगे।

उत्तर कोरिया के परमाणु एवं मिसाइल परीक्षणों के खिलाफ अंतररष्ट्रीय एकजुटता दिखाने के लिए 16 जनवरी को वैंकूवर में होने वाली इस बैठक की मेजबानी कनाडा और अमेरिका कर रहे हैं।

इस बैठक में उन सभी देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे जिन्होंने 1950 में दक्षिण कोरिया पर उत्तर कोरिया के आक्रमण के दौरान उसके सैनिकों को खदेड़ने के संयुक्त राष्ट्र समर्थित प्रयासों को सैन्य सहायता दी थी।

Full View
 


 

Tags:    

Similar News