​​​​​​​ राहुल के मंदसौर दौरे का चिदंबरम ने किया बचाव

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने मध्य प्रदेश के मंदसौर में पीड़ित किसानों के परिजनों से मिलने गये कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का आज बचाव किया;

Update: 2017-06-09 11:43 GMT

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने मध्य प्रदेश के मंदसौर में पीड़ित किसानों के परिजनों से मिलने गये कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का आज बचाव किया।

 चिदंबरम ने इस संबंध कई ट्वीट करके किसानों के साथ बातचीत करने से इंकार करने के लिए शिवराज सिंह सरकार की आलोचना की है। उन्होंने कहा 'मध्य प्रदेश की सरकार क्यों झूठ बोल रही है कि पुलिस ने किसानों पर गोलियां नहीं चलायी? मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने तबाही मचाने का आरोप लगाया तथा किसानों के साथ बातचीत के समर्थन की वकालत की।

किसकी पुलिस ने तबाही मचाई? किसानों के साथ बातचीत से किसने इन्कार किया?' भारतीय जनता पार्टी की ओर से गांधी के मंदसौर दौरे पर राजनीति करने का आरोप के जवाब में चिदंबरम ने कहा कि विपक्ष के नेताओं द्वारा पुलिस की गोलीबारी में मारे गये किसानों के परिजनों से मिलना में क्या दिक्कत है? क्या भाजपा के नेताओं ने इस तरह के काम नहीं किये हैं? गौरतलब है कि गांधी पुलिस फायरिंग में मारे गए किसानों के परिजनों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए कल उनसे मिलने मंदसौर जा रहे थे लेकिन उन्हें हिरासत में ले लिया गया था।  गांधी ने इससे पहले मंदसौर घटना की निंदा करते हुए कहा था कि सरकार किसानों के खिलाफ युद्ध लड़ रही है। 
 

Tags:    

Similar News