'शौर्य' में छवि पांडे नजर आएंगी 'बंजारन' की भूमिका में
अभिनेत्री छवि पांडे पौराणिक धारावाहिक 'शौर्य वीर एकलव्य की गाथा' में दिखाई देंगी। छवि शो के सेलिब्रिटी स्पेशल एपिसोड में एक 'बंजारन' की भूमिका में नजर आएंगी;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-07 15:19 GMT
मुंबई। अभिनेत्री छवि पांडे पौराणिक धारावाहिक 'शौर्य वीर एकलव्य की गाथा' में दिखाई देंगी। छवि शो के सेलिब्रिटी स्पेशल एपिसोड में एक 'बंजारन' की भूमिका में नजर आएंगी।
छवि ने कहा, "मुझे अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभाना पसंद है, इसलिए जब मुझे शो की कहानी सुनाई गई, तो मैं इसे निभाने के लिए उत्सुक हो गई। मैंने इससे पहले 'बंजारन' की भूमिका कभी नहीं निभाई।"
'तेरी मेरी लव स्टोरीज', 'एक बूंद इश्क', 'ये है आशिकी' और 'सिलसिला प्यार का' जैसे धारावाहिकों में नजर आ चुकीं अभिनेत्री ने कहा, "मैं शो के सेलिब्रिटी स्पेशल एपिसोड में शामिल होऊंगी, जिससे इसकी कहानी में एक नया मोड़ आएगा।" 'शौर्य वीर एकलव्य की गाथा' का प्रसारण टेलीविजन चैनल 'बिग मैजिक' पर होता है।