छत्तीसगढ़: जीप की टक्कर से दो युवकों की मौत, एक घायल
छत्तीसगढ़ के विकासखण्ड बस्तर मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर परचनपाल गाँव के पास जीप की टक्कर लगने से मोटरसायकल सवार दो युवकों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-04 13:56 GMT
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के विकासखण्ड बस्तर मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर परचनपाल गाँव के पास जीप की टक्कर लगने से मोटरसायकल सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल रात एक मोटरसायकल को परचनपाल गाँव के पास विपरीत दिशा से आ रही एक जीप ने टक्कर मार दी। इस हादसे में मोटरसायकल सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर गंभीर रूप से घायल युवक को महारानी अस्पताल भिजवाया। हादसे के शिकार तीनों युवक ब्लाक बकावण्ड के मोंगरापाल गाँव के निवासी बताये गये हैं। जीप चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।