छग : सीआरपीएफ के प्लाटून कमांडर ने की खुदकुशी
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सीआरपीएफ के एक प्लाटून कमांडर ने सोमवार सुबह खुदकुशी कर ली। उसने अपनी ही सर्विस रिवाल्वर से गोली मारी;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-17 02:35 GMT
रायपुर/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सीआरपीएफ के एक प्लाटून कमांडर ने सोमवार सुबह खुदकुशी कर ली। उसने अपनी ही सर्विस रिवाल्वर से गोली मारी।
बिलासपुर पुलिस अधीक्षक मो.आरिफ शेख ने कहा कि घटना सुबह साढ़े 5 बजे की है। सीआरपीएफ में एएसआई रैंक का यह जवान कटनी (मध्यप्रदेश) का रहने वाला है।
उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ के असिस्टेंट प्लाटून कमांडेंट पुष्पेंद्र सिंह बघेल ने भरनी स्थित कैंप में खुद को गोली मारी है। इसकी सूचना सीआरपीएफ के आलाधिकारियों को दी गई है। एसपी ने कहा कि घटना का कारण अज्ञात है। मामले की जांच की जा रही है।