भीमा मंडावी हत्या मामले में 33 के खिलाफ आरोपपत्र

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने छत्तीसगढ़ के भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) विधायक भीमा मंडावी की हत्या के मामले में 33 अभियुक्तों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है।;

Update: 2020-10-02 16:57 GMT

नयी दिल्ली । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने छत्तीसगढ़ के भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) विधायक भीमा मंडावी की हत्या के मामले में 33 अभियुक्तों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है।

एनआईए ने शुक्रवार को यहां आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी।

बयान के मुताबिक जिन 33 अभियुक्तों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया गया है , उनमें केवल छह को ही गिरफ्तार किया जा सका है जबकि 22 आरोपी फरार हैं तथा पांच की मृत्यु हो चुकी है। गिरफ्तार आरोपियों में मदका राम , भीमा राम, लिंगे टाटि, लक्ष्मण जायसवाल, रमेश कुमार कश्यप और हरिपाल सिंह शामिल हैं। ये सभी छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा के निवासी हैं।

उल्लेखनीय है कि नौ अप्रैल 2019 को दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र के श्यामगिरि गांव के पास नक्सलियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की थी। गोलीबारी में विधायक भीमा मंडावी की मौत हो गयी थी। हमले में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के चार जवान भी शहीद हुए थे। नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों के हथियार और गोला-बारूद भी लूट लिए थे।

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता , शस्त्र अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। बाद में 19 मई 2019 को एनआईए ने इस मामले को अपने हाथ में ले लिया था , लेकिन राज्य सरकार की ओर से उठाए गए कुछ कानूनी मुद्दों के कारण गत 17 मार्च के बाद संबंधित मामले की वास्तविक जांच का मार्ग प्रशस्त हुआ।

Full View

Tags:    

Similar News