चंद्रशेखर राव ने परिवार की खातिर समयपूर्व चुनाव का निर्णय लिया: स्मृति ईरानी
केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने तेलंगाना के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर अपने परिवार की खातिर समय पूर्व विधानसभा भंग कर नये चुनाव कराने का निर्णय लेने का आरोप लगाया;
हैदराबाद। केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने तेलंगाना के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर अपने परिवार की खातिर समय पूर्व विधानसभा भंग कर नये चुनाव कराने का निर्णय लेने का आरोप लगाया जबकि जनता ने इस सरकार को पांच सांल के लिए चुना है।
ईरानी ने आज मेडक जिले के चेगुंटा में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की ओर से आयोजित महिला संवरम सभा कोे संबोधित करते हुए कहा कि तेलंगाना सरकार ने अपने मंत्रिमंडल पर एक भी महिला को स्थान न देकर महिलाओं के प्रति अपने असम्मान को जाहिर किया है। उन्होंने दावा किया कि इसकी तुलना में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए विभिन्न योजनाओं की शुरुआत की है।
उन्होंने गत 17 सितम्बर को हैदराबाद क्रांति दिवस के आधिकारिक तौर पर नहीं मनाये जाने के संबंध में आपत्ति जतायी और कहा कि निजाम शासन से मुक्ति यहां के लोगों के कड़े संघर्ष का ही नतीजा है।
केंद्र की ओर से शुरु की गई विभिन्न कल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं का जिक्र करते हुुए उन्होंने कहा कि करीब 80 लाख बीड़ी मजदूरों को परिचयपत्र तथा हाथकरघा कर्मचारियों के लिए विशेष योजनाएं हाथ में ली गयी है।
इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के लक्ष्मण समेत पार्टी के प्रमुख नेता मौजूूद थे।