कृषि कानूनों की समीक्षा करे केंद्र सरकार: मायावती
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कृषि संबंधी तीनों कानूनों पर असहमति व्यक्त करते हुए रविवार को कहा कि केंद्र सरकार को इन पर फिर से विचार करना चाहिए;
नई दिल्ली । बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कृषि संबंधी तीनों कानूनों पर असहमति व्यक्त करते हुए रविवार को कहा कि केंद्र सरकार को इन पर फिर से विचार करना चाहिए।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने यहां जारी एक संदेश में कहा कि इन कानूनों को लेकर पूरे देश के किसान आक्रोशित हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को स्थिति समझनी चाहिए और इनकी इन कानूनों की समीक्षा करनी चाहिए।
मायावती ने कहा, “केन्द्र सरकार द्वारा कृषि से सम्बन्धित हाल में लागू किए गए तीन कानूनों को लेकर अपनी असहमति जताते हुए पूरे देश में किसान काफी आक्रोशित और आन्दोलित भी हैं। इसके मद्देनजर, किसानों की आम सहमति के बिना बनाए गए, इन कानूनों पर केन्द्र सरकार अगर पुनर्विचार कर ले तो बेहतर है।”
आपको बता दें कि हरियाणा , राजस्थान , पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के किसान संगठन पिछले कई दिनों से दिल्ली में इन कानूनों का विरोध प्रदर्शन करते हुए डटे हुए हैं तथा इन्हें वापस लेने की की मांग कर रहे हैं। देश के कई हिस्सों में भी किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया है।
अभी भी देश के अन्य हिस्सों से बड़ी संख्या में किसान राजधानी दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं। हालात ये है कि अब देश के हर हिस्सों में किसानों का विरोध प्रदर्शन शुरु हो गया है।
WHY ARE THE PUNJAB FARMERS PROTESTING AND WHAT'S THE IMPACT.
A brief thread that hopefully breaks down what has happened over the past few weeks, why Punjab farmers are marching in mass to Delhi and what the longer term impacts could be. #FarmersProtest pic.twitter.com/i0Mi5nECux