युवक को पेट्रोल डालकर जलाया
गर्लफ्रेंड के साथ घूमने जा रहे युवक को पेट्रोल डालकर जलाने का मामला सामने आया है। पीड़ित दिलीप के मुताबिक सचिन नामक युवक ने उसकी गर्लफ्रेंड को दिलीप से बात न करने के लिए कहा था;
नई दिल्ली। गर्लफ्रेंड के साथ घूमने जा रहे युवक को पेट्रोल डालकर जलाने का मामला सामने आया है। पीड़ित दिलीप के मुताबिक सचिन नामक युवक ने उसकी गर्लफ्रेंड को दिलीप से बात न करने के लिए कहा था और उसे थप्पड़ भी मारा था। पुलिस के मुताबिक मामला प्रेम त्रिकोण से जुड़ा हो सकता है। फ़िलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं, आरोपी युवक फरार है। हालांकि, गर्लफ्रेंड ने उस पर मिट्टी डालकर आग बुझाने की कोशिश के साथ लोगों से मदद की गुहार भी लगाई लेकिन सड़क से गुजर रहे लोगों ने असंवेदनशीलता की हद पार करते हुए पीड़ित की मदद के लिए रुकना भी उचित नहीं समझा।
पुलिस के मुताबिक दिलीप ने बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड क साथ बुधवार की सुबह 6 बजे घर से प्रगति मैदान में चल रहे ट्रेड फेयर जाने के लिए निकले थे। 8 बजे तक उन्होंने अपने साथी सौरभ का इंतजार किया था। जो पैसे लेकर आने वाला था। जब वह पैसे लेकर नही आया तो उन्होंने दूसरी जगह जाने का प्लान बनाया। नांगलोई से वे दोनों बस से 10 बजे के करीब बवाना पहुंचे और गउशाला के पास उतर गए। जैसे ही वे दोनों कुछ दूर चले तो रोंग साइड से बाइक पर आ रहे तीन युवकों ने सीटी बजाना शुुरु कर दिया।
दिलीप ने इसका विरोध किया तो उन्होंने बाइक रोक ली और उनमें से एक लडके ने हाथ में पहना कड़ा उसके सिर में मार दिया। इसके बाद गाली -गलौज और हाथापाई हो गई। कुछ देर बाद (करीब साढ़े दस बजे) उनमें से एक लडके ने मेरा हाथ पकड़ा, दूसरे ने बोतल से पेट्रोल फैंका और तीसरे ने लडकी को रोक रखा था। जिसने पेट्रोल डाला उसी ने माचिस जलाकर मेरे उपर फैंक दी और तीनों वहां से फरार हो गए। दिलीप ने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड ने उस पर मिट्टी डालकर आग बुझाने की कोशिश की थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने एक ब्लैक कलर की टी-शर्ट पहन रखी थी।
आग बुझाने के लिए उन्होंने टी-शर्ट को उतारा तो उसका चेहरा भी जल गया।
सचिन ने बीस दिन पहले दी थी धमकी
पीड़ित दिलीप ने बताया कि सात नवम्बर को सचिन ने उन्हें मोबाइल फोन पर धमकी दी थी कि वह लड़की का साथ छोड़ दे नहीं तो अंजाम बुरा होगा। इसके बाद दिलीप ने सचिन से मोबाइल पर बातचीत की। बात अधिक बढ जाने से बाद दिलीप उसके स्कूल के पास जाकर सचिन से मिला। सचिन नागलोई में रहता है। उसने बताया कि सचिन उसकी गर्लफ्रेंड के स्कूल में पढ़ता है और उसके साथ ही कोचिंग भी करता है।
सचिन ने लड़की को मारा था थप्पड़
दिलीप का कहना है कि तीन नवम्बर को सचिन ने उसकी गर्लफ्रेंड को धमकी दी थी कि आप दिलीप का साथ छोड़ दो। इस पर लड़की ने कहा कि इससे आपको क्या परेशानी है। इस पर तैश में आकर सचिन ने लड़की को थप्पड़ मार दिया। दिलीप ने बताया कि यह बात उसने मुझे बताई थी। लेकिन वह सचिन से बात कर लेगा, यह कह कर टाल दिया। यह पूछे जाने पर कि यह बात लड़की ने अपने माता-पिता को बताई थी। इस पर उन्होंने कहा कि उसने यह बात अपने परिवार में नहीं बताई।