बसपा नेता चन्द्र प्रकाश मिश्रा ने थामा भाजपा का दामन

उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के नेता चन्द्र प्रकाश मिश्रा बुधवार को यहां भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये;

Update: 2019-03-20 16:11 GMT

नयी दिल्ली। उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के नेता चन्द्र प्रकाश मिश्रा बुधवार को यहां भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये । 

मिश्रा ने भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री जे पी नड्डा तथा श्रीमती स्मृति ईरानी की मौजूदगी में यहां भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

मिश्रा ने वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था और कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी के विरुद्ध 16.85 प्रतिशत वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे थे । 

पार्टी में मिश्रा का स्वागत करते हुये श्रीमती ईरानी ने कहा कि पिछले पांच वर्षो के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अमेठी के चहुंमुखी विकास को देखते हुए श्री मिश्रा ने भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया । 

Full View

Tags:    

Similar News