छत्तीसगढ़ में बसपा ने दूसरे चरण की 12 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए

छत्तीसगढ़ में जनता कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही बहुजन समाज पार्टी ने राज्य की दूसरे चरण की 12 और सीटो के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है;

Update: 2018-10-20 13:48 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ में जनता कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही बहुजन समाज पार्टी ने राज्य की दूसरे चरण की 12 और सीटो के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। 

पार्टी द्वारा कल रात यहां जारी सूची में बसपा की एक दिन पहले ही सदस्यता लेने वाली पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की बहू ऋचा जोगी को अकलतरा सीट से तथा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश बाचपेयी को नवागढ़ सीट से टिकट दी गई है।

बिलाईगढ़ सीट से श्याम टंडन को,कसडोल सीट से रामेश्वर कैवत्य(निषाद) तथा सारंगढ़ अरविन्द खटकर को उम्मीदवार बनाया गया है।

पार्टी ने चन्द्रपुर सीट से गीताजंलि पटेल,कुरूद से कन्हैया लाल साहू, रायपुर पश्चिम से भोजराम गौरखेड़े,पंडरिया से चैतराम राज,सरायपाली सीट से छविलाल रात्रे तथा भिलाई नगर से दीनानाथ प्रसाद को तथा जैजेपुर सीट से वर्तमान विधायक केशवचन्द्रा को फिर उम्मीदवार बनाया है।

Full View

Tags:    

Similar News