बीएसपी ने बुलाई अहम बैठक, आकाश आनंद को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला
बहुजन समाज पार्टी की दिल्ली में रविवार (18 मई) को अहम बैठक होने वाली है। ऐसे में अटकले लगायी जा रही हैं कि बसपा सुप्रीमो मायावती अपने भतीजे आकाश आनंद को बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती हैं;
By : देशबन्धु
Update: 2025-05-18 13:34 GMT
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की दिल्ली में रविवार (18 मई) को अहम बैठक होने वाली है। ऐसे में अटकले लगायी जा रही हैं कि बसपा सुप्रीमो मायावती अपने भतीजे आकाश आनंद को बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती हैं। इससे पहले भी मायावती ने एक बार बैठक बुलाकर आकाश आनंद को पार्टी से बाहर कर दिया था, जिसके बाद अम्बेडकर जयंती से पहले हुई मीटिंग में पार्टी में आकाश की वापसी हो गई थी। आज होने जा रही बैठक में आकाश आनंद की पार्टी में भूमिका तय हो सकती है। कयास तो ये भी लगाए जा रहे हैं कि 2027 में उत्तरप्रदेश में होने वाले चुनाव में आकाश बसपा की कमान संभाल सकते हैं।