घर का ताला तोड़कर तीस तोले सोना ले उड़े चोर

कविनगर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम घर चोरों ने एक घर को खाली पाकर  ताला तोड़कर लाखों का जेवरात पर हाथ साफ कर दिया;

Update: 2017-09-25 17:55 GMT

गाजियाबाद। कविनगर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम घर चोरों ने एक घर को खाली पाकर  ताला तोड़कर लाखों का जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। इस बात की सूचना घर के लोगों को जब पड़ा जब वे बाहर से घर वापस आए। पीड़ित परिवार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सतेंद्र कुमार अपने पूरे परिवार के साथ गोविंदपुरम रे ओम सांई एनक्लेव में रहते है। सतेंद्र गुड़गांव की एक नीजी कंपनी में अस्सिटेंट मैनेजर शनिवार को सतेंद्र रोजाना की तरह अपने आॉफिस गए हुए थे। 

शाम को उनकी पत्नी अनुपम अपने अनाज मंडी स्थित मकान को देखने के लिए चली गई जहां फिलहाल काम चल रहा है। इसी बीच चोरों ने मकान को खाली देखकर मकान का ताला तोड़कर करीब तीस तोले सोना व आधे किलों चांदी लेकर फरार हो गए। इस बात का पता अनुपम को पता तब चला जब वह दो घंटे बाद घर वापस लौटी तो घर का ताला टूटा हुआ मिला। उन्होंने ने अंदर जाकर देखा तो उनके अलमारी के लोकर खुले हुए थे और कपड़े बिखरे हुए थे। इस बात की सूचना उन्होंने तुरंत पुलिस को सौ नंबर पर दी। मौके पर पहुंची पीड़ित परिवार की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News