सतना में एक मासूम सहित दो लोगों के शव बरामद
मध्यप्रदेश के सतना जिले में आज दो अलग-अलग स्थानों से एक मासूम बालक सहित दो लोगों के शव बरामद किए गए।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-22 13:21 GMT
सतना । मध्यप्रदेश के सतना जिले में आज दो अलग-अलग स्थानों से एक मासूम बालक सहित दो लोगों के शव बरामद किए गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मैहर रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ब्रिज के नीचे रेल पटरी पर सुबह छह वर्षीय एक बालक का शव बरामद किया गया। बालक की मौत चलती ट्रेन से गिरने या पटरी पार करते समय हुई यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस अज्ञात बालक की शिनाख्त में जुटी है।
वहीं, रामपुर थाना क्षेत्र के केसऊरा में सुबह एक श्रमिक सूर्यभान मांझाी का शव उसके घर में फांसी के फंदे पर लटका बरामद किया गया। सूर्यभान ने कल रात अज्ञात कारणों के चलते अपने घर पर ही फांसी लगा ली। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।