दृष्टिहीन बालक ने ओपन परीक्षा में दिखाया दमखम

राज्य स्तरीय ओपन परीक्षा के अंतर्गत सक्ती  ब्लॉक में ओपन परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ.....;

Update: 2017-06-03 17:21 GMT

जांजगीर। राज्य स्तरीय ओपन परीक्षा के अंतर्गत सक्ती  ब्लॉक में ओपन परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ, जिसमें एक दृष्टिहीन बालक द्वारा कक्षा 10 वी की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर यह दिखा दिया कि दिब्यांग होना लगन के आगे कमजोर पड़ जाता है।

सक्ती के सेवानिवृत्त ग्रामीण बैंक प्रबंधक अनवर खान के पुत्र आसिफ  खान ने ओपन परीक्षा में कक्षा 10 वी में 71 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। उनकी अम्मी रजिया खातून ने बताया कि उनके पुत्र को 2 वर्ष से दृष्टिहीन राजेन्द्र बेहरा के द्वारा ब्रेल लिपी के माध्यम से पढ़ाया एवं अभ्यास कराया जा रहा था और पुत्र आसिफ ने कक्षा 10 वी में जो अंक प्राप्त किये हैं मैं इसका पूरा श्रेय उन्हीं को जाता है।

इसी का परिणाम आज सामने आया हैं और हम हमारे पुत्र को इसी प्रकार आगे की पढ़ाई भी जारी रखेंगे।  71 प्रतिशत अंक प्राप्त होने पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है।  

Tags:    

Similar News