भाजपा की अपनों को बचाने और दूसरों को फंसाने की नीति की जांच हो: अखिलेश

समाजवादी पार्टी (सपा) ने उप्र में हो रही जांचों को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की अपनों को बचाने व दूसरों को फं साने की नीति के लिए भी एक एसटीएफ जांच होनी चाहिए;

Update: 2020-06-15 17:24 GMT

लखनऊ । समाजवादी पार्टी (सपा) ने उप्र में हो रही जांचों को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की अपनों को बचाने व दूसरों को फं साने की नीति के लिए भी एक एसटीएफ जांच होनी चाहिए। अखिलेश यादव ने सोमवार को ट्वीट किया, "उप्र में एसटीएफ की मनमानी जांच का खेल शुरू हो गया है। चाहे वो 69,000 भर्ती मामला हो या एक नाम से अनेक नौकरी करने या पशुधन मंत्री के निजी सचिव द्वारा ठेकेदारी घोटाला या रामपुर में मो़ आजम साहब की जांच हो। भाजपा की अपनों को बचाने व दूसरों को फं साने की नीति के लिए भी एक एसटीएफ जांच हो।"

इससे पहले उन्होंने अपने बयान में कहा था कि यूपी में मंत्रियों के दफ्तरों तक से भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है और अफ सर आल इज वेल बताकर मुख्यमंत्री को गुमराह कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार के हालात से क्षुब्ध कई भाजपा विधायक व सांसद भी अब अपनी सरकार के खिलाफ आवाज उठाने लगे हैं। भाजपा सरकार में जब उसके नेताओं की ही सुनवाई नहीं हो रही है तो जन सामान्य की कौन सुनेगा।


Full View
 

Tags:    

Similar News