भाजपा के विधान पार्षद हरिनारायण चौधरी का निधन
भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के विधान पार्षद हरिनारायण चौधरी का शुक्रवार की देर रात निधन हो गया;
पटना। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के विधान पार्षद हरिनारायण चौधरी का शुक्रवार की देर रात निधन हो गया । वह 76 वर्ष के थे।
हरिनारायण चौधरी के फेफड़े में दिक्कत के बाद उनकी कोरोना जांच कराई गई । हालांकि रिपोर्ट निगेटिव आयी थी। इसके बाद उन्हें पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
भाजपा नेता हरिनारायण चौधरी समस्तीपुर से दो बार स्थानीय निकाय क्षेत्र से विधान पार्षद चुने गए। वह पहली बार वर्ष 2003 में कांग्रेस के प्रत्याशी के रुप में समस्तीपुर से विधान पार्षद चुने गए थे लेकिन 2009 के चुनाव में वह राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रत्याशी रोमा भारती से हार गए।
इसके बाद 2015 में वह भाजपा के टिकट पर समस्तीपुर से स्थानीय निकाय क्षेत्र से विधान पार्षद चुने गए। विधान पार्षद बनने से पूर्व वह समस्तीपुर नगर परिषद के उप सभापति भी रहे।