भाजपा ने दार्जिलिंग से सांसद एस एस अहलूवालिया का टिकट काटा

भाजपा ने सांसद एस एस अहवालिया का टिकट काटते हुए उनके स्थान पर युवा नेता राजू सिंह विष्ट को राजग की ओर से लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाने की रविवार रात घोषणा की;

Update: 2019-03-25 00:10 GMT

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने केन्द्रीय मंत्री एवं पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग से सांसद एस एस अहवालिया का टिकट काटते हुए उनके स्थान पर युवा नेता राजू सिंह विष्ट को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) की ओर से लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाने की रविवार रात घोषणा की।

इसके पहले भाजपा के पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने गोरखा जनमुक्ति मोर्चा और गोरखा लिबरेशन फ्रंट के नेताओंं से बैठक की और दोनों दलों ने दार्जिलिंग लोकसभा निवार्चन क्षेत्र से भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की जिसके बाद श्री अहलूवालिया के स्थान पर श्री विष्ट को राजग उम्मीदवार बनाये जाने का फैसला किया।

बैठक में गोरखा मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष लोपसाँग योमा और गोरखा लिबरेशन फ्रंट के नेता एवं प्रवक्ता नीरज जिम्बा शामिल थे। बैठक के बाद दोनों दलों के नेताओं ने घोषणा की कि राजनीतिक रुप से संवेदनशील दार्जिलिंग सीट से लगातार तीसरी बार भाजपा उम्मीदवार की रिकॉर्ड जीत सुनिश्चित करने के लिए तीनों दल मिलकर काम करेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News