पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तैयारी में BJP, ममता के गढ़ में जेपी नड्डा

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा बुधवार को पश्चिम बंगाल में दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे;

Update: 2020-12-09 15:35 GMT

कोलकाता।  भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा बुधवार को पश्चिम बंगाल में दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे।

जेपी नड्डा बंगाल में अगले वर्ष (2021) में होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार को जड़ से उखाडने और कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों को एकजुट करने और उनमें नया जोश भरने के लिए पार्टी प्रचार वास्ते आज अपनी दो दिवसीय दौरे के लिए कोलकाता हवाई अड्डा पहुंचे।

राजधानी दिल्ली और कोलकाता में धुंध छाने के वजह से उनके उड़ान भरने में देेरी हुई। जे पी नड्डा के यहां पहुंचने पर राज्य में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व दिलीप घोष और केन्द्रीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने परंपरागत तौर के साथ उनका स्वागत किया।

सैकड़ों पार्टी पदाधिकारियों और इतनी ही महिला विंग नेताओं ने ढोल और शंखनाद के साथ अपने नेता का स्वागत किया।

 

Tags:    

Similar News