रोहतास में ट्रक से कुचलकर बाइक सवार की मौत, एक घायल
बिहार में रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को ट्रक से कुचलकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2020-09-08 22:39 GMT
डेहरी ऑन सोन। बिहार में रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को ट्रक से कुचलकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि नील कोठी मुहल्ला निवासी अमिताभ शर्मा अपने साला जय हिंद शर्मा के साथ बाइक से औरंगाबाद जा रहे थे तभी पाली पुल के समीप ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में अमिताभ शर्मा और उनके साला गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान अमिताभ शर्मा की मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है।