बिहार : राजद विधायक वीरेंद्र ने थामा जदयू का दामन

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नेताओं के दलबदल का सिलसिला जारी है

Update: 2020-09-02 04:24 GMT

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नेताओं के दलबदल का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को एक और झटका लगा, जब तेघड़ा से विधायक वीरेंद्र कुमार ने जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ली। बेगूसराय जिले के तेघड़ा विधायक वीरेंद्र कुमार ने जनता दल-युनाइटेड (जदयू) कार्यालय में आयोजित एक सादे समारोह में सदस्यता ग्रहण कर ली। उन्हें सांसद और जदयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह ने जदयू की सदस्यता ग्रहण करवाई।

उन्होंने कहा, "वह शुरू से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शुरू किए गए बड़े पैमाने पर विकास कार्यो ने उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।"

इससे पहले, परसा विधानसभा क्षेत्र से विधायक और लालू प्रसाद के समधी चंद्रिका राय ने भी राजद का दामन छोड़कर जदयू का दामन थाम लिया था। इसके अलावा भी राजद के कई विधायक जदूय में शामिल हो चुके हैं।

जदयू के विधायक और राज्य के मंत्री श्याम रजक ने हालांकि जदयू छोड़कर राजद का दामन लिया है।

Full View

Tags:    

Similar News