बिहार में पेट्रोल पंप से डेढ़ लाख की लूट
बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के खोड़ी गांव में नरकटियागंज-गोखुला पथ स्थित पेट्रोल पंप से अपराधियों ने कल देर रात डेढ़ लाख रूपये लूट लिये।;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-02 11:22 GMT
बेतिया। बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के खोड़ी गांव में नरकटियागंज-गोखुला पथ स्थित पेट्रोल पंप से अपराधियों ने कल देर रात डेढ़ लाख रूपये लूट लिये।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि करीब 12 की संख्या में अपराधियों ने कल देर रात नरकटियागंज-गोखुला पथ स्थित पेट्रोल पंप पर धावा बोला । इसके बाद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर पंप के सभी कर्मचारियों को अपने कब्जे में ले लिया।
विरोध करने पर अपराधियों ने पंप मालिक के भतीजे और एक कर्मचारी के साथ मारपीट कर घायल कर दिया और डेढ़ लाख रूपये लूटकर फरार हो गये।
सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में पुलिस संदेह के आधार पर पंप के तीन कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।