बिहार : लापता बच्ची का शव बरामद,एक बच्चा गंभीर

बिहार में गया शहर के रामपुर थाना क्षेत्र के गेवाल बिगहा मोहल्ले से कल गायब हुए तीन बच्चों में से बच्ची तनीषा कुमारी उर्फ तन्नू का शव पुलिस ने आज को बरामद कर लिया;

Update: 2018-02-07 17:13 GMT

गया।  बिहार में गया शहर के रामपुर थाना क्षेत्र के गेवाल बिगहा मोहल्ले से कल गायब हुए तीन बच्चों में से बच्ची तनीषा कुमारी उर्फ तन्नू का शव पुलिस ने आज को बरामद कर लिया।

वहीं, घायल अवस्था में मिले एक बच्चे को इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि लापता तन्नु कुमारी का शव शहर के रामपुर थाना क्षेत्र स्थित मगध विश्वविद्यालय के कुलपति आवास के समीप झाड़ी से बरामद किया गया है। तन्नु का मुंह बंधा हुआ था। शव को देख कर ऐसा लगता है कि उसकी हत्या गला घोंटकर की गई है।

इससे पहले स्थानीय ग्रामीणों से मिली सूचना के आधार पर आज सुबह गया-बोधगया मुख्य सड़क मार्ग पर खिरियावा गांव के पास सड़क किनारे दो अन्य बच्चे भी मिल गये।

इनमें एक बच्चा अंकित कुमार गंभीर रूप से घायल है। संभवत उसके साथ मारपीट किए जाने की बात बताई जा रही है।
दूसरा बच्चा सूरज कुमार सकुशल है। तीनों बच्चों की उम्र 6 से 8 वर्ष के बीच है।

 

Tags:    

Similar News