राहुल गांधी बिहार में तेजस्वी संग साझा रैली में बोले - मोदी ने प्रवासी मजदूरों को बेसहारा छोड़ दिया
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने आज बिहार के नवादा में चुनावी रैली को संबोधित किया;
By : एजेंसी
Update: 2020-10-23 13:44 GMT
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी नेता) तेजस्वी यादव ने आज बिहार के नवादा में चुनावी रैली को संबोधित किया. राहुल गांधी ने चीन की ओर से किए गए अतिक्रमण और प्रवासी मजदूरों का मसला उठाया तो तेजस्वी यादव ने लोगों को रोजगार देने का वादा किया. राहुल की यह पहली चुनावी रैली थी.
राहुल गांधी बोले चीन की सेना ने हमारे 20 सैनिकों को शहीद किया और हमारी 1200 किलोमीटर ज़मीन ली है। जब चीन हमारी ज़मीन के अंदर आया तो हमारे पीएम ने वीरों का अपमान करते हुए ये क्यों बोला कि हिन्दुस्तान के अंदर कोई नहीं आया। आज कहते हैं कि मैं सिर झुकाता हूं